yesu ke lahu ki jay, jay, jay lyrics

Hindi Christian Song Lyrics

Rating: 5.00
Total Votes: 2.

yesu ke lahu ki jay, jay, jay,
     yisu ke lahu ki jaya


1. Yisu ne kiya prema mujhase, lahu baha diya mere badale

2. Yisu ka lahu mujhe hai sud'dha karata, atma santi mujhe dila me? deta

This song has been viewed 7643 times.
Song added on : 10/9/2015

यीशु के लहू की जय, जय, जय

    यीशु के लहू की जय, जय, जय,
     यीशु के लहू की जय


1.     यीशु ने किया प्रेम मुझसे, लहू बहा दिया मेरे बदले

2.      यीशु का लहू मुझे है शुद्ध करता, आत्मा शान्ति मुझे दिल में देता

3.      यीशु का लहू मुझे पे्रम है देता, प्रेम से भरा हुआ है जीवन देता

4.      यीशु का लहू सच्ची भक्ति देता, दर्शन पिता का है मुझे देता

5.      यीशु का लहू सच्ची शक्ति देता,  बोझ गुनाह का है दूर वह करता।

6.      यीशु ने मुझको कीच से खींचा, जीवन के पौधे को जल से सींचा।

7.       यीशु ने मुझे अपनी शान्ति दे दी, मन में मेरे अपनी खुशी भर दी।

8.      भाईयों और बहनों, सब बोलो मिलकर,लड़कों और बच्चों, सब गाओ मिलकर।



An unhandled error has occurred. Reload 🗙