rejaaon kaa raajaa yishu raajaa jegat per raajey keraaa lyrics
Nepali Christian Song Lyrics
Rating: 0.00
Total Votes: 0.
Be the first one to rate this song.
This song has been viewed 70 times.
Song added on : 6/20/2024
रजाओं का राजा यीशु राजा जगत पर राज्य करेगा
को. रजाओं का राजा यीशु राजा,
जगत पर राज्य करेगा, (हाल्लेलूयाह - २)
उसका धन्यवाद करो ।
१. यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है
उसकी करूणा सदा की है, उसका धन्यवाद करो ।
२. जो ईश्वरों का परमेश्वर है, उसका धन्यवाद करो ।
३. जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो ।
४. उसको छोड़ कोई बड़े-बड़े चमत्कार नहीं करता ।
५. उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया ॥
जगत पर राज्य करेगा, (हाल्लेलूयाह - २)
उसका धन्यवाद करो ।
१. यहोवा का धन्यवाद करो, क्योंकि वह भला है
उसकी करूणा सदा की है, उसका धन्यवाद करो ।
२. जो ईश्वरों का परमेश्वर है, उसका धन्यवाद करो ।
३. जो प्रभुओं का प्रभु है, उसका धन्यवाद करो ।
४. उसको छोड़ कोई बड़े-बड़े चमत्कार नहीं करता ।
५. उसने अपनी बुद्धि से आकाश बनाया ॥
Higly Rated Songs | Rating | Votes |
---|---|---|
aajeko din khushiko din pershensaa garau sebail आजको दिन खुशीको दिन प्रशंसा गरौ सबैले | 5 | 1 |