baadelon per yishu raajaa jeldi aataa hai lyrics
Nepali Christian Song Lyrics
Rating: 0.00
Total Votes: 0.
Be the first one to rate this song.
This song has been viewed 77 times.
Song added on : 6/20/2024
बादलों पर यीशु राजा जल्दी आता है
को. बादलों पर यीशु राजा जल्दी आता है
दूतों के साथ प्रभुओं का प्रभु आता है । (२)
१. रात जब गुजारी भाइयों दिन निकालता है
तड़का होता सुबहका सितारा आता है ।
२. उठो, जागो कि नरसिंगा फूँका जाता है
दीयो को तुम अब सम्भालो, दुल्हा आता है ।
३. सुस्ती छोड़ो, जागो भाइयों वक्त जब जाता है
पाक पोशाक को अब सब पहिनी, राजा आता है ।
४. क्या तू यीशु राजा के साथ स्वर्ग को जायेगा
क्या तू अपने सब दुःखों से आराम पायेगा ।
५. यीशु के लहू में अपने आपको तू धोले
उसकी आत्मा का दान अपने मन मों तू ले ले ।
६. हाल्लेलूयाह! उसके सन्तों के संग मिलकर गा
उसकी महिमा, उसकी स्तुति तू सुनाता जा ॥
दूतों के साथ प्रभुओं का प्रभु आता है । (२)
१. रात जब गुजारी भाइयों दिन निकालता है
तड़का होता सुबहका सितारा आता है ।
२. उठो, जागो कि नरसिंगा फूँका जाता है
दीयो को तुम अब सम्भालो, दुल्हा आता है ।
३. सुस्ती छोड़ो, जागो भाइयों वक्त जब जाता है
पाक पोशाक को अब सब पहिनी, राजा आता है ।
४. क्या तू यीशु राजा के साथ स्वर्ग को जायेगा
क्या तू अपने सब दुःखों से आराम पायेगा ।
५. यीशु के लहू में अपने आपको तू धोले
उसकी आत्मा का दान अपने मन मों तू ले ले ।
६. हाल्लेलूयाह! उसके सन्तों के संग मिलकर गा
उसकी महिमा, उसकी स्तुति तू सुनाता जा ॥
Higly Rated Songs | Rating | Votes |
---|---|---|
aajeko din khushiko din pershensaa garau sebail आजको दिन खुशीको दिन प्रशंसा गरौ सबैले | 5 | 1 |